विधुत के चमत्कार पर हिंदी में निबंध
विधुत के चमत्कार पर हिंदी में निबंध
प्रस्तावना -: विज्ञान ने हम को असंख्य वैज्ञानिक खोजो तथा आविष्कार प्रदान किए हैं विद्युत विज्ञान का सबसे अद्भुत अविष्कार है क्योंकि हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इसका अत्यधिक प्रयोग किया जाता है सर्वत्र इसकी उपयोगिता पूर्ण रुप से दिखाई पड़ती है सर्वप्रथम D.G Banjamin Franklin ने इसको बादलों में देखा था इसको उस का वर्तमान नाम प्रदान किया वोल्टा ने बैटरी की सहायता से इसका उत्पादन किया 19 वीं शताब्दी में माइकल फैराडे ने वृहद स्तर पर इसका उत्पादन संभव बनाया
विधुत का घरेलू क्षेत्र में उपयोग -: बिजली का सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रयोग एवं उपयोग घरेलू क्षेत्र में किया जाता है इसका प्रयोग हम प्रकाश हेतु खाना बनाने पानी उबालने तथा अपने कपड़ो पर स्त्री करने में करते हैं हम इसको अपने पंखों कूलर एयर कंडीशनर चलाने तथा जड़ों में अधिक गर्मी प्राप्त करने के उद्देश्य से रूम हीटर तथा गर्म हवा फेंकने वाले पंखे चलाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं घरेलू क्षेत्र में मिक्सी जूसर वाशिंग मशीन तथा पानी देने वाले जेट पंप के चलाने के लिए भी बिजली का दैनिक प्रयोग किया जाता है इस प्रकार घरेलू क्षेत्र में बिजली के प्रयोग से हमारा जीवन कहीं अधिक सरल सुखी सदा आनंद में बन चुका है विद्युत से हमको घरों में भी गलियों तथा दुकानों में प्रकाश मिलता है इससे रात में परिवर्तित हो जाते हैं हम उसके इतने अधिकारी बन गए हैं की विद्युत व्यवस्था के फेल हो जाने पर अपने घर घरेलू जीवन में अपने आप को निस्न्हय तथा दुखी अनुभव करने लगते हैं |
विधुत के चमत्कार पर हिंदी में निबंध
यातायात तथा संचार के क्षेत्र में बिजली का उपयोग -: यातायात तथा संचार के क्षेत्र में भी विद्युत का मौलिक कथा पूर्ण योगदान है इसकी सहायता से कार्यक्रम कार्य रेलवे तथा ऐसे ही यातायात के साधन चलाए जाते हैं स्विट्जरलैंड तथा इंग्लैंड में विद्युत की रेलें तीव्र गति से चलती हैं भारतवर्ष में भी राजधानी तथा शताब्दी रेलवे विद्युत की सहायता से चलने वाली सबसे अधिक गति से चलने वाली रेले हैं | टेलीग्राफी रेडियो दूरदर्शन ऐसे प्रमुख संचार के साधन है जो अपने सफल संचालन के लिए भी धूल का प्रयोग ही पर आधारित हैं |
कृषि तथा उद्योग के क्षेत्र में बिजली का उपयोग -: भारत वर्ष एक विकासशील देश है जहां पर कृषि तथा उद्योग के क्षेत्र में अधिकधिक विद्युत के उपयोग की आवश्यकता है भारतवर्ष ग्रामीण प्रधान देश है जहां पर 80% से भी अधिक लोग कृषि के व्यवसाय में संलग्न है कृषि के विभिन्न कार्यों के लिए विद्युत की अधिक अधिक अधिक आवश्यकता है क्योंकि इसके प्रयोग से उत्पादन बढ़ सकता है समस्त मिले कारखाने तथा उद्योग विधुत के प्रयोग पर ही निर्भर रहते हैं हमारे देश में मशीनों के प्रयोग से अधिक उत्पादन तभी हो सकता है जब हमारी मशीनें चलती रहे तथा उन को चलाने के लिए नियंत्रण बिजली मिलती रहे ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग धंधो को सफलतापूर्वक तथा उपयोगिता के साथ चलाने हेतु भी विद्युत की सब से आवश्यकता है |
विधुत के चमत्कार पर हिंदी में निबंध
मनोरंजन के क्षेत्र में बिजली का उपयोग -: मनोरंजन के क्षेत्र में विद्युत की पूर्ति का प्रबंध एवं उपयोगी योगदान है सिनेमा में भी विद्युत के द्वारा ही जनसाधारण को मनोरंजन प्रदान किया जाता है रेडियो तथा दूरदर्शन जो हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गए हैं बुद्धि पूर्ति पर ही मुख्य रूप से आधारित है दूरदर्शन पर गीत गायक समाचार वाचक कथा खिलाड़ी का चेहरा हम विद्युत की सहायता से ही देख पाते हैं कि बिल अथवा डिश टीवी आधुनिक जगत के बालक तथा बालिकाओं के मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गया है आजकल सभी बालक बालिकाओं के लिए चलचित्र को का प्रदर्शन तथा क्रिकेट मैचों का दिखाया जाना उनके भोजन तथा पानी से भी कहीं अधिक आवश्यक एवं उपयोगी हो गया है |
उपसंहार -: भारतवर्ष एक निर्धन पिछड़ा हुआ तथा विकासशील देश है जहां पर कृषि तथा बड़े उद्योगों तथा कुटीर उद्योगों में विद्युत की अधिकाधिक आवश्यकता है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में धूप की आवश्यकता पूर्ति के लिए प्राय बहुत शोर-गुल मचता रहता है प्रायः इसकी पूर्ति की मांग से कहीं कम रही है यदि हम समुचित राष्ट्रीय विकास चाहते हैं तो विद्युत का अधिकाधिक विकास किया जाना चाहिए क्योंकि यही समय की आवश्यकता एवं पुकार है |
अंतिम शब्द -:
दो दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया विद्युत पर निबंध कैसे लिखते हैं आशा करते हैं यह विद्युत पर निबंध आपको बहुत ही पसंद आएगा यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने किसी अन्य विषय पर निबंध हम लिखे तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके लिए जल्द से जल्द कमेंट करेंगे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे हम आपकी पूरी तरह से सहायता करेंगे |
Thanx For Reading And Keep Visiting On Hindi Me Nibandh...!
No comments