स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में निबंध
स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में निबंध
प्रस्तावना -: भारत व चीन के बाद विश्व में दूसरा विशालतम देश है हम को इस बात का बड़ा गर्व है कि भारत वर्तमान काल में संसार के अंदर सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है 15 अगस्त सन 1947 ईसवी का दिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिवस है जब देश के दीर्घकालीन ब्रिटिश शासन से मुक्ति पा कर स्वतंत्रता प्राप्त की थी |इसका महत्व -: वास्तव में 15 अगस्त अब देश के सब स्त्री-पुरुषों तथा बच्चों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है इस का एकमात्र कारण यही है कि देश वासियों ने दीर्घकाल तक स्वतंत्रता आंदोलन के अंतर्गत संघर्ष करने के बाद ही स्वतंत्रता प्राप्त की थी यह भी महत्वपूर्ण बन गया है कि आज हमारा अपना संविधान है जिसने हमें कुछ अधिकार कर्तव्य तथा पूर्व स्वाधीनता प्रदान की है |
इसके सर्वत्र समारोह -: प्रतिवर्ष 15 अगस्त को देश में सर्वत्र स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है इस महत्वपूर्ण दिवस पर सबसे अधिक भव्य समारोह नई दिल्ली में मनाए जाते हैं प्रधानमंत्री इस दिन लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराते हैं तथा उसी दिन अपना ऐतिहासिक भाषण देते हैं यह ऐतिहासिक महत्व का दिन समस्त राज्यों की राजधानियां तथा जनपदों में आनंद एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है देश के सभी स्कूलों तथा कालेजों में भी स्वतंत्रता दिवस अपार आनंद एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है खेलकूद के बाद छात्रों में मिष्ठान तथा फलों का वितरण किया जाता है संध्या के समय सर्वत्र सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जाता है |
स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में निबंध
इससे प्रेरणा -: स्वतंत्रता दिवस का इतना अधिक महत्व है कि इससे देश के समस्त स्त्री पुरुष तथा बच्चों को आपार प्रेरणा मिलती है इस दिन हम महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद तथा अनेक ऐसे अन्य देशभक्तों का स्मरण करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था उनके जीवन बलिदान सभी को यह प्रेरणा प्रदान करते हैं कि हम भी अपनी मातृभूमि की सेवा में सदैव तत्पर रहें |
उपसंहार -: स्वतंत्र भारत वर्ष में देश को महान तथा प्रगतिशील बनाने हेतु हम सब को कठिन परिश्रम करना चाहिए हम को सामाजिक बुराइयों को निकालने में भी अपना सक्रिय सहयोग देना चाहिए हमको प्रौढ़ शिक्षा के अपार हेतु कार्य करना चाहिए हम को शांति एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने चाहिए
अंतिम शब्द -:
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की स्वतंत्रता दिवस पर निबंध कैसे लिखते हैं आशा करते हैं कि यह स्वतंत्रता दिवस पर निबंध आपको पसंद आया होगा यदी आप यदी आप चाहे तो हम से कमेंट बॉक्स में किसी अन्य विषय पर निबंध का अनुरोध सकते हैं |
Thanks for reading and keep visiting on Hindi mein nibandh...!
No comments