Breaking News

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध हिंदी में

इतिहास तथा तिथियो और घटनाओ से ही नहीं बनता है |बल्कि वह उन चरित्रों से बनता है जो उस काल के गौरव होते है |नरेंद्र दामोदरदास मोदी उन्ही लोकोई मनाता है |तभी वे गुजरात के निर्धन परिवार में पैदा होकर राज्य के मुख्य मंत्री तथा देश के मुख्यमंत्री पद पर पहुचे | उनका ब्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा प्राप्त कहररते रहेंगे |गो में से एक है , जिन पर हमको गर्व है |उनकी सशक्तता संकल्पशक्ति तथा कार्यकुसलता का लोहा



हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री नरेद्र दामोदरदास मोदी है भारत के 15वे प्रधान मंत्री है 26 मई 2014 को राष्टपति भवन  परिषद  में संम्पन्न एक भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधान मत्री पद की शपथ ली |मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही संसदीय इतिहास में यह पहला अवसर है जब स्वतत्र देश में जन्मे ब्यक्ति ने प्रधान मंत्री का पद संभाला |मोदी के सपथ ग्रहण समारोह में दक्षेत के सदस्य राष्टो को सशनाध्यक्ष ने भी भाग लिया |

नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के मेहसाना जिला स्थित वडनगर गाव में 17सितेंम्बर 1950इ  को हुआ था |उनके पिता दामोदर दस मूलचंद मोदी थे |उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी है अपने माता पिता के चार संतानों में से नरेंद्र मोदी तीसरे पुत्र  थे | नारे मोदी बल्याकाल में अपने पिता की चाय की दुकान में हाथ बटातेथे | नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाती मोध घांची  (तेली ) से तल्कुक रखते है |नरेंद्र मोदी ने किसारोवस्था में अपने भाई के साथ वडनगर  बस के स्टैंड पर चाय की दुकान चलाई थी |


13वर्ष के आयु में नरेंद्र मोदी की सगाई जशोद बेस चमनलाल के साथ कर दी गई | शादी के कुछ समय बाद नरेंद्र मोदी ने घर त्याग दिया और उनका वैवाहिक जीवन लगभग समाप्त हो गया |

युवा वस्था में वह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद में सामिल हुए | नरेंद्र मोदी राष्टीय स्वयसेवक संघ के प्रचारक भी रहे |1980 में उन्होंने गुजरात विस्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञानं में स्नाताकोत्त्तर की डिग्री प्राप्त की | वर्ष 1987 में उन्होंने भारती जनता पार्टी में प्रवेश कर राजनीतिक के मुख्य धारा में कदम रखा और एक वर्ष में ही गुजरात की पार्टी इकाई के महासचित बन गए वर्ष 1995 में भारतीय जनता पार्टी का राष्टी सचित बनाया गया |अक्तूबर 2001 में गुजरात में केसुभाई पटेल को हटाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया |नरेंद्र मोदी ने नेतृत्वमें भारती जनता पार्टी ने वर्ष 2002 , 2007 और  2012 में संम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों बहुमत  प्राप्त किया

नरेंद्र मोदी 2001से  मई 2014तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे |अपने कुसल नेतृत्वसे मोदी ने गुजरात राज्य का  सम्पुण विकाश किया गुजरात के विकास माडल की पुरे विश्व में सराहना की गई |

वार्ष 2013 में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रधानमंत्री उमिद्द्वार घोषित किया |नरेंद्र मोदी के नेत्रित्व में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को लोक सभा में 285 सीटे प्राप्त  हुई |नरेंद्र मोदी ने बड़ोदरा (गुजरात ) और वाराणसी (उत्तर प्रदेश )  सिट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह बड़े अन्तरसे निर्वाचित हुए |बाद में उन्होंने बड़ोदरा सिट से त्यागपत्र देदिया और वर्तमान में वह वाराणसी सिट से लोकसभा में प्रतिनितित्व कर रहे है | आसा ही नहीं बल्कि पूर्ण विस्वाश  की देश नरेंद्र मोदी के नेत्रित्व में बहुत प्रगति करेगा और विश्व  में एनी राष्टो के समक्ष किसी भी दृष्टी से पीछे नहीं रहेगा |सोने की चिड़िया कहलाने वाला राष्ट मोदी के कुसल नेत्रित्व में अपनी गरिमा को पुनः प्राप्त कर सकेगा |

अंतिम शब्द -:   दोस्तों जैसा हमने  भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध बताया आशा करते है की यह निबंध आपके लिए काफी सहायक होगा |यदि इससे जुड़ीकोई सवाल या सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर पूछे   हम आपकी पूरी सहायता करेंगे

Thanx For Reding And Keep Visiyng On Hindi Me Nibandh...!

No comments