Breaking News

मेरा प्रिय धारावाहिक पर हिंदी में निबंध

प्रस्तावना -:  आज     टेलीविजन धारावाहिक बहुत लोक प्रिय है |लोग विभिन्न प्रकार के  टेलीविजन धारावाहिक देखते है |धारावाहिक पारिवारिक हास्यपूर्ण रोमाचक होते है यह धारावाहिक इतने रूचि कर होते है | की लोग बिना आराम किये लगातार देखते रहते है | वो  काम करने की भी नही सोचते है |विभिंन धारावाहिक की भी विभिन्न पटकथा होती है लेकिन अधिकत कलाकार सामान होते है |

मेरा प्रिय धारावाहिक -:   एक धारावाहिक ऐसा है जो की अन्य धारावाहिकों  से बिल्कुल विभिन्न   है |धारावाहिक का नाम C,I,D है |इसके नाम से ही प्रतीत होता है की यह प्रोग्राम रोमांच से भरा है |    यह मेरा एक ऐसा धारावाहिक है जो जुर्म पर आधारित है इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट में व्याप्त   अपराध को कम करना है | इस कार्यक्रम के निर्देशक प्रदीप अप्पुर है |ह धारावाहिक हमें अपराधी की संम्पूर्ण पृष्ट भूमि का जानकारी देता  है | और C,I,D केश की जाच प्रताल कर कैसे अपराधियों को पकड़ते है अपराधी पर एक घटना क्रम तैयार करने में विशेषज्ञों को कठिन परिश्रम करना  पड़ता है वह सबसे पहले अपराधी के विषय में जानकारी एकत्रित करते हैं तथा अंत में कंप्यूटर द्वारा उसका स्कैच फोटो तैयार करते हैं |

एक महान कर्तव्य -:  एक महान प्रयत्न कार्यक्रम समाज को साफ रखने हेतु उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है धारावाहिक बनाने वालों का कदम प्रशंसनीय है श्रीमान प्रदीप ऐसे धारावाहिक को दिखाने में साहसी हैं जो कि लोगों की सुरक्षा और साहस के लिए महत्वपूर्ण है इस धारावाहिक को बहुत लोकप्रियता मिली है या धारावाहिक लोगों को अपराधियों से लड़ने में साहस प्रदान करता है इसलिए लोग इस धारावाहिक को देखना पसंद करते हैं|

उपसंहार -:   यह कार्यक्रम हमें जुर्म के प्रति उत्साहित और जागरूक करता है यदि हम अपने कर्तव्यों का पालन साहस के साथ करे तो राष्ट्र को अपराधी तत्वों से सुरक्षित रखा जा सकता है या धारावाहिक किसी मासूम पर अपराधी द्वारा किए गए अत्याचारों एवं उसके दर्द के चरित्र को भी प्रस्तुत करता है जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी सीमा तक पूरा कर सकते हैं|

अंतिम शब्द -:

दो दोस्तों जैसा कि हमने आप को बताया मेरा प्रिय धारावाहिक पर निबंध कैसे लिखते हैं आशा करते हैं यह धारावाहिक पर निबंध आपको लिखने में काफी अच्छा लगेगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं हमें बहुत खुशी होगी आप हमेशा हिंदी में निबंध पर आते रहे|

No comments